ट्रक पिकअप भिड़ंत में हरिद्वार जा रहे 4 लोगों की मौत 2 महिलाएं शामिल
X
By - Bhilwara Halchal |3 Jun 2023 1:44 AM GMT
पानीपत में सोनौली रोड पर गांव रिश पुर के पास शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जींद के कमाच खेड़ा से जेठ की पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार नहाने जा रहे पिकअप सवार 25 लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार पिकअप में पंचर हो गया था और टायर बदला जा रहा था कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी।
Next Story