40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी... देशभर में DRI ने तीन बड़े ऑपरेशन को दिया अंजाम; 12 गिरफ्तार_*

40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी... देशभर में DRI ने तीन बड़े ऑपरेशन को दिया अंजाम; 12 गिरफ्तार_*
X

 नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एजेंसी ने देशभर में तीन बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी बरामद की।समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरआई के हवाले से बताया कि एजेंसी ने अररिया, मुंबई, मथुरा और गुरुग्राम में तीन बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया। इस दौरान 40 किलो विदेशी सोना, छह किलो चांदी और 5.43 करोड़ रुपये नकदी जब्त की। साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

Next Story