40 लीटर अवैध कच्चे महुवे की हथकड शराब जब्त व 900 लीटर वॉश नष्ट
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मण्डफिया ने अवैध शराब के निर्माण व भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 40 लीटर अवैध कच्चे महुवे की हथकड शराब जब्त कर 900 लीटर वॉश नष्ट किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के गुप्त भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर राजेश कुमार टेलर के नेतृत्व में थानाधिकारी मंडफिया रविन्द्र सेन, हैड कानि. देवीलाल, नरेन्द्र सिंह, कानि. अनुज कुमार व सन्दीप द्वारा सरहद गंठेडी मे विजय सिंह पिता दलपत सिंह राव राजपूत निवासी गठेडी थाना मंडफिया के खेत पर दबीश के दौरान अवैध रूप से भंडारण किया हुआ करीब 900 लीटर वॉश तथा 40 लीटर हथकड देशी कच्चे महुवे की शराब मिली। जिस पर मौके पर मिले 900 लीटर वॉश व मिट्टी के बर्तनों को नष्ट किया गया। विजयसिंह पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला तथा हथकड देशी कच्चे महुवे की 40 लीटर शराब को मौके पर जप्त कर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश व अनुसंधान जारी हैं।