40 प्लस अभिनेत्रियों ने संभाली सिनेमा की जिम्मेदारी

40 प्लस अभिनेत्रियों ने संभाली सिनेमा की जिम्मेदारी
X

ओटीटी प्लेटफार्म के आने से 40 की उम्र पार कर चुकी अभिनेत्रियों को वेब सीरीज में तो अच्छे मौके मिले ही हैं, साथ ही इस उम्र को 40 पार कर चुकी कई अभिनेत्रियां फिल्मों के लीड रोल में भी अपने स्टारडम को बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' और करीना कपूर खान की फिल्म ‘जाने जां’ इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं और दोनों इस फिल्म के प्रचार के लिए मेहनत भी खूब कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी का तो यहां तक मानना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बिल्कुल एक न्यूकमर की तरह अनुभव कर रही थीं। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी के अलावा हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी लीड रोल की फिल्में कर रही हैं...

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

करीना कपूर खान  
अपनी पिछली हिंदी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान ने आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने रूपा डिसूजा चड्ढा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रूपांतरण था। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब सराहा, लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल नहीं रही। 43 साल की हो चुकी करीना कपूर की अगली फिल्म 'जाने जां' 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, यह करीना का ओटीटी डेब्यू भी है।  

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

शिल्पा शेट्टी
शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ से बड़े परदे पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुखी' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म भी इसी हफ्ते 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।  नवोदित निर्देशक सोनल जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक ऐसी गृहिणी सुखप्रीत 'सुखी' कालरा की भूमिका निभा रही हैं जो शादी के बाद अपने पति और बच्चे की देखभाल में अपनी खुशियों को भुला देती है। 48 साल की हो चुकी शिल्पा शेट्टी की  पिछली रिलीज फिल्म 'निकम्मा' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

अमीषा पटेल
अभिनेत्री अमीषा पटेल के  करियर के लिए  फिल्म 'गदर -2' किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई है। पिछले कई वर्षों से  गर्दिश में चल रहे अमीषा पटेल के सितारे इस फिल्म से बुलंद हो गए। इस फिल्म ने न सिर्फ अमीषा पटेल बल्कि सनी देओल के लुढ़कते करियर को भी संभाल दिया और इस साल सनी देओल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं। अमीषा पटेल को कतई उम्मीद नहीं थी कि 47 साल की उम्र में उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 'गदर 2' का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 519.43 करोड़ रूपये हो चुका है।

 

 

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिनको संघर्ष में किसी का साथ नहीं मिलता। यहां तक अपने परिवार और पति तक का भी नहीं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने देबीना चटर्जी नाम की एक महिला की भूमिका निभाई थी जो अपने बच्चो की कस्टडी पाने के लिए जी जान से जुटी रहती है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी ये फिल्म कारोबारी मामले में भी सफल फिल्म रही।

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

दीया मिर्जा
काफी लंबे समय के बाद अभिनेत्री दिया मिर्जा निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में नजर आईं। इस फिल्म में दीया ने गीतांजलि की भूमिका निभाई थी जो लॉकडाउन में फंसी अपनी बेटी को लेने जाती हैं और रास्ते में खुद ही फंस जाती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 42 साल की हो चुकी दीया मिर्जा जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के एक खास किरदार में नजर आएंगी। तापसी पन्नू की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘धक धक’ में भी उनका एक खास रोल है।
 

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

तब्बू
52 साल की उम्र में भी अभिनेत्री तब्बू फिल्मों में खूब सक्रीय हैं। उनकी ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्में हिट रही हैं। ‘कुत्ते’ और ‘भोला’ में भी उनके किरदार की खूब तारीफें हुईं। अब अगले महीने वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ में नजर आने वाली हैं। तब्बू के पास इन दिनों नई फिल्मों के प्रस्तावों की लाइन लगी हुई है।
 

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

ऐश्वर्या राय बच्चन
निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोंनियिन सेल्वन' के दोनों भाग में ऐश्वर्या राय बच्चन का अभिनय कौशल कमाल का दिखा है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की सौंदर्य को उनकी पूरी गरिमा और आभा के साथ इस फिल्म में पेश किया गया है। 50 की हो चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन न सिर्फ फिल्म में खूब खूबसूरत लगी हैं, बल्कि अपने अभिनय कौशल से भी उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। दोनों फिल्मों के तमिल संस्करणों का कलेक्शन कमाल का रहा, हालांकि इनके हिंदी संस्करण उतने प्रभावी नहीं रहे।
 

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

काजोल
अभिनेत्री काजोल की फिल्म रेवती के निर्देशन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' में  लाइलाज बीमारियों से जूझते इंसानो के दुःख  के साथ साथ उसके चारो तरफ बसी दुनिया पर इसके चलते असर को भांपने की कोशिश की गई थी। 49 साल की उम्र में काजोल का अभिनय उम्र के बढ़ने के साथ साथ परिपक्व होता दिख रहा है। मां के किरदार में इस फिल्म में काजोल की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली। फिल्मों के अलावा काजोल इन दिनों वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं।

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

पूजा भट्ट
निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'चुप' से अभिनेत्री पूजा ने 49 की उम्र में बड़े परदे पर वापसी की। इस फिल्म में पूजा भट्ट ने आपराधिक मनोवैज्ञानिक डॉ जेनोबिया श्रॉफ की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लेकर पूजा भट्ट काफी उत्साहित थी, लेकिन ये फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी।  इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की थी जो फिल्म समीक्षकों को चुप कराने निकलता है।

10 Bollywood actress who are still doing lead roles in movies after crossing 40 plus years of age

 

 

रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर  2' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरित एक किरदार रामिका सेन की भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपर स्टार यश और संजय दत्त की मुख्य भूमिका थी लेकिन छोटे से किरदार में भी रवीना टंडन की दमदार अदाकारी देखने को मिली थी। 49 की उम्र में फिल्मों के अलावा रवीना टंडन की जबरदस्त अदाकारी वेब सीरीज में भी खूब देखने को मिली है। हाल ही में घोषित हुई फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी वह एक खास किरदार में नजर आएंगी।

Next Story