पाॅम आॅयल के 400 टिन सीज
आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निरन्तर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा खाद्य सुरक्षा दल के साथ निम्बाहेड़ा शहर में सौभागमल वर्धमान जैन मण्डी चैराहा का निरीक्षण कर फर्म से अवधिपार खाद्य सामग्री मिलने पर हटाने के निर्देश दिये तथा खाद्य सामग्री घी एवं साबूदाना को सैम्पल लिया गया। इसी क्रम में मड्डा गुलफरोशान ग्राम में महेश वेज आॅयल प्रा. लि. के निरीक्षण में पाॅम आॅयल के 15-15 किलो के 400 टिन सीज किये गये। उक्त पाॅम आॅयल के टिनों पर निर्माण, अवधिपार, तिथि, बैच नम्बर व निर्माता का पूर्ण पता अंकित नहीं था। उक्त फर्म से पाॅम आॅयल का नमूना लिया गया। कस्बे से विष्णु नमकीन नया बजार से नमकीन का नमूना लेकर साफ सफाई हेतु पाबन्द किया गया। सभी नमूने जाॅच हेतु केन्द्रिय प्रयोगशाला भिजवाये गये है। जाॅच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा, प्रशिक्षु खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर, सहयोगी राजेश मेवाड़ा व महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।