नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर 402 यूनिट रक्तदान
चित्तौड़गढ़। सृजन सेवा संस्थान द्वारा राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस के अवसर पर गुरूवार को स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन महंत चंद्रभारती जी महाराज के सानिध्य व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जिसमें 402 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर राठौड़ के जन्म दिवस को मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ महंत चंद्रभारती महाराज व विधायक आक्या के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। पूरण सिंह राणा के अनुसार मानवता की सेवा के लिये आयोजित शिविर में शहरी क्षैत्र के साथ ही ग्रामीण युवाओ व महिलाओ ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर राठौड़ की लम्बी आयु की कामना के साथ ही रक्तदान कर सेवा व समर्पण का परिचय दिया। इस अवसर पर महंत चंद्रभारती ने कहां कि शिविर में दिये गये रक्त की एक-एक बूंद विषम परिस्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन के लिए वरदान साबित होगी। यह शिविर जनचेतना के रूप में कार्य करेगा ताकि मानवता की सेवार्थ अधिक से अधिक संख्या में युवा रक्तदान महादान की ओर प्रेरित हो सके। शिविर में मेड़़ी का अमराणा के दंपति बाबुलाल सुथार व माया सुथार ने एक साथ रक्तदान किया जिसकी सभी द्वारा सराहना की गई। इसके साथ ही 73 लोगो द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में बद्रीलाल जाट, सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, तेजपाल रेगर, आशा पोखरना, रतन डांगी, रोहिताश्व जाट, दिनेश शर्मा, भोलाराम प्रजापत, नरेन्द्र पोखरना, भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, मनोज पारीक, करण सिंह, रश्मि सक्सेना, रामेश्वर धाकड़, अशोक रायका, किशन गुर्जर, रवि विराणी, प्रकाश भट्ट, शैतानसिंह, दशरथ मेनारिया, रवि मेनारिया, शोकिन मेनारिया, राजेन्द्र सिंह, मथरालाल जाट, रतन भंवरसिंह, प्रदीप सिंह, नरपत सिंह भाटी, दुर्गा सिंह, पार्षद मुन्ना गुर्जर, लोकपाल सिंह डेट, नीरज सुखवाल, अशोक जोशी, दिनेश धाकड़, बाबुलाल गुर्जर, गोरधन सालवी, दिलीप धाकड़, छोटुलाल धाकड़, रवि बैरागी, कुलदीप शर्मा, नीलेश गुर्जर, दीपक शर्मा, गेहरीलाल गुर्जर, सीपी न्याती, मोनु सलुजा, विनित तिवारी, निलेश नीलमणी, नरेन्द्र सिंह, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश जटिया, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, पप्पु डांगी, प्रहलाद गुर्जर, रमेश गुर्जर सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिविर में चिकित्सा विभाग के डॉ. अनिल सैनी के नेतृत्व में कार्मिक लीलाशंकर, महेश अग्रवाल, गोपाल अहीर, राहुल शर्मा व मुकेश कुमावत का विशेष सहयोग रहा।