भारत में कोविड-19 के 4091 एक्टिव मामले, बीते 24 घंटों में 797 नए मामले, 5 लोगों की मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने आए. अब तक देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4091 हो चुके हैं. देखा जाए तो बढ़ते ठंड के कारण कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत भी हुई है.
केरल में 2 मरीजों की मौत हुई है और महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु में 1-1 मरीज़ की मौत हुई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.