महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या 41 जैन युवा प्रतिभाओं का होगा सम्मान
निम्बाहेड़ा। महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या 2 अप्रेल, रविवार को जैन जागृति सेंटर निम्बाहेड़ा के द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मन्दिर में जैन युवा प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ तपस्वियों का बहुमान एवं चौबीसी गीत का आयोजन किया जाएगा।
जैन जागृति सेंटर के अशोक नवलखा ने बताया कि सेंटर के द्वारा 3 अप्रैल, सोमवार को महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के आयोजन से पूर्व रविवार की संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले संयम पोरवाल, संयम गांग, वंदना नागौरी, सुहानी सिंघवी, अंशिका जैन, प्रेक्षा पारख, मीनाक्षी गांधी, अर्हम लोढ़ा, डॉ. संस्कार छाजेड़, श्रेयांश मुणोत, साहिल जैन, आर्ची ढेलावत, तनीषा ढेलावत, अक्षिता पारख, मनस्वी खेरोदिया, आरची जैन, मयंक जैन, खुशी मोदी, आरुषि मोदी, वीणा मेहता, त्रिशला चपलोत, आत्मिक खेरोदिया, आयुष पारख, शिवानी जैन, प्रक्षाल पारख, ध्रुविषा ढेलावत, परिधि चेलावत, स्वाति खेरोदिया, सुप्रीम मारू, तुषार खोईवाल, साक्षी जैन, आंचल नागोरी, चैत्य विजय जैन, प्रिंसी जेतावत, रिद्धि चपलोत, क्षितिज बोड़ाना, हर्ष नवलखा, अर्हम जेतावत, शैली जैन, अदिति बक्षी, खुशी बोडाना सहित 41 जैन युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर जेसीसी के द्वारा 73 तपस्विजनों की तप अनुमोदना व बहुमान के साथ चौबीसी गीत का आयोजन किया जाएगा।