कार से 41 किलो अफीम जब्त, दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 41 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी पुलिस शंका से बचने के लिए बच्चों वाली महिलाओं को किराया भाड़े पर अफीम तस्करी में शामिल कर ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानिया पु.नि. थाने के पुलिस जाप्ता उ.नि. जयेश, हैडकानि. ललित कुमार, कानि. करनलसिंह, थानसिंह, संदीप, मनोज, रिंकू व महिला कानि. सरोज व जगदीश के साथ चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबन्दी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी लेने पर कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थी। कार की तलाशी में 41 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के मदारपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर निवासी शमशुददीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, डाबडा थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ निवासी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, मध्यप्रदेश के कचनारा थाना दलौदा जिला मंदसौर हाल पदमावती रिसोर्ट के पास मंदसौर निवासी राजू पत्नि ईश्वरलाल मोग्या व रावण रोड खानपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर हाल अभिनंदन कॉलोनी थाना नई आबादी जिला मंदसौर निवासी प्रीति मालीवाल पत्नि पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया गया। महिलाओं के साथ बच्चों के बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने रास्ते में वाहन पर कोई पुलिस की कोई शंका न हो, इसलिये बच्चों वाली महिलाओं को किराये भाडे पर साथ लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की। किंतु पुलिस थाना मंगलवाड की सजगता ने अपराधियों की चाल को असफल करते हुये तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जन कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी दुष्यंत ने बताया की आरोपी शमशुद्दीन पहले भी अफ़ीम की तस्करी कर चुका है। जब्त अफीम को मध्यप्रदेश से राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाया जा था। मुख्य आरोपी शमसुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि अफीम की यह खेप मंदसौर से गुजरात के दिशा में अजीम भाई निवासी दलौदा मंदसौर के कहने पर भिजवाई जा रही थी, रास्ते में पुलिस नाकाबंदी व नारकोटिक्स से बचने के लिए 10-10 हजार रूपये का लालच देकर दो महिलाओं को बच्चो के साथ बैठा लिया गया, ताकि नाकाबंदी के दौरान तलाशी से बचा जा सके। रास्ते में अजीम शमशुद्दीन के संपर्क में था। जिसकी तलाश में मंगलवाड थाना पुलिस मंदसौर में छापेमारी कर रही है।