स्कॉर्पियो से पकड़ा 415 किलो डोडा-चूरा, 2 पिस्टल, 9 कारतूस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

स्कॉर्पियो से पकड़ा 415 किलो डोडा-चूरा, 2 पिस्टल, 9 कारतूस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित कास्यां नाके पर कार्रवाई करते हुये बिजौलियां पुलिस ने स्कॉर्पियो से 415 किलो डोडा-चूरा, दो पिस्टल व नौ कारतूस जब्त कर जौधपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजौलियां थाना प्रभारी गणेशाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश से लगती बिजौलियां सीमा पर स्थित कास्यां नाका क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान देर रात मध्यप्रदेश की ओर से एक स्कॉर्पियो आई, जिसे रुकवाना चाहा तो चालक, स्कॉर्पियो को तेजी से भगा ले गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा किया। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर भागने के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकवा लिया। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति उतर कर अंधेरे में भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें 23 बोरों में 415 किलो डोडा-चूरा मिला। इसके अलावा दो पिस्टल भी मिली, जिनमें से एक में 5 व दूसरी में 4 कारतूस लगे थे, जिन्हें भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने जौधपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके के खारड़ा रणधीर क्षेत्र निवासी श्यामलाल पुत्र हरीराम विश्नौई को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपित ने अपने फरार साथी की पहचान जौधपुर के सहदेव विश्नौई के रूप में की। साथ ही यह डोडा-चूरा मध्यप्रदेश से खरीदने और जौधपुर ले जाने की बात कबूल की है। पुलिस ने एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी अग्रिम जांच बड़लियास थाना प्रभारी को सौंपी गई है। पुलिस इस जब्त डोडा-चूरा की कीमत एक करोड़ रुपये बता रही है।

Next Story