होटल की ओट में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 42 जुआरी गिरफ्तार, 3.60 लाख रुपये, 24 बाइक व दो कार

होटल की ओट में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 42 जुआरी गिरफ्तार, 3.60 लाख रुपये, 24 बाइक व दो कार
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाना इलाके में कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर दो होटलों की ओट में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 42 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दांव पर लगे 3 लाख 60 हजार 500 रुपये की नकदी के साथ ही 24 बाइक व 2 कार भी जब्त की है। इस कार्रवाई के बाद जुआरियों-सटोरियों में खलबली मची हुई है। 
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने विधानसभा चुनाव को देखते हुये अवांछित गतिविधियों की रोकथाम व निगरानी के जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के तहत एएसपी विमल सिंह नेहरा, डीएसपी मांडलगढ़ सुनील सहवाग  के निकट सुपरविजन में सुश्री मेघा गोयल आरपीएस प्रोबेशनर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में चित्तौड़ -कोटा नेशनल हाइवे स्थित दो होटलों के पीछे दबिश दी। जहां सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते  42 लोग मिले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दांव पर लगे  3 लाख 60,500 रुपए जुआ राशि, 39 मोबाईल, 24 मोटरसाइकिल, 2  कार तथा अन्य जुआ सामग्री  हिसाब रजिस्टर पर्चिया इत्यादि जब्त की गई।  टीम में मांडलगढ़ थाना प्रभारी गणेशराम के साथ कोतवाली के एएसआई मदनलाल सुथार, आशीष मिश्रा, दीवान विजेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, चंद्रपाल, किशोर, अंकित व छोटूलाल शामिल थे।  

Next Story