18 प्लास्टिक के ड्रर्मो में भरा हुआ 4230 लीटर अवैध पट्रोलियम पदार्थ, दो मोटर मय पाईप व 83 प्लास्टिक के खाली ड्रम जप्त, आरोपी फरार
गंगरार (ठाकुर कुमार सालवी)। पुलिस थाना गंगरार व रसद विभाग की सयुक्त कार्यवाही टैंकर व डर्मो में भरा अवेध पैट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) जप्त, आरोपी फरार, राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक के द्वारा नोकल एवं स्पेशल एक्ट एवं अवैध कार्या की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबीर की सूचना मिली कि गंगरार टोल टैक्स के आगे सोनियाणा ओवर ब्रिज के पास एसआर पट्रोल पम्प से सटी हुई सावंरिया होटल के पिछे स्थित बाडा परिसर में पट्रोलियम पदार्थ का अवैध भडारण टैंकरो से चोरी से किया जाता है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतू शिवलाल मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में लक्ष्मीलाल मय जाप्ता भैरूलाल, धर्मपाल , भैरूलाल चालक व रसद विभाग से जिला रसद अधिकारी सुनिल, प्रवर्तन निरीक्षण हितेश जोशी, हनुइन्द्र सिंह, पिंकी स्वर्णकार मौके पर पहुचे। जहा पर पुलिस जाप्ता को देखकर परिसर मे काम करने वाले कार्मिक मौके से भाग निकले । पुलिस टीम व रसद विभाग की टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही कर चैक करने पर मौके पर एक टैंकर जिसकी क्षमता 24.445 एमटी खडा मिला जिसमें से मौके पर ड्रम मे से पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) निकाल हुआ पाया गया। चैक करने पर कुल 18 प्लास्टिक के ड्रर्मो में भरा हुआ 4230 लिटर अवैध पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल),दो मोटर मय पाईप व 83 प्लास्टिक के खाली ड्रम मौके पर मिले। जिन सभी को वजह सबुत जप्त किया गया। एफएसएल जांच हेतू नमुने लिये गये। पुछताछ करने पर उक्त बाडा परिसर कन्हैया लाल काखानी निवासी गंगरार के नाम से होना पाया गया। टैंकर की जांच पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही पाया गया। इस प्रकार पट्रोलियम पदार्थ (केमिकल) की अवैध रूप से स्थानान्तरण एवं अवैध भण्डारण किया जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मौके से फरार आरोपीगण व बाडा मालिक की तलाश जारी है।