43 संदिग्धों की पहचान, 50 से अधिक छापे...; लंदन-कनाडा में उच्चायोगों व दूतावास पर हमलों को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई
X
By - Bhilwara Halchal |1 Jan 2024 12:49 AM IST
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस वर्ष ओटावा और लंदन में भारतीय उच्चायोगों और सैन फ्रांसिस्को में महावाणिज्य दूतावास पर हमलों के पीछे संदिग्धों की पहचान करने के लिए कई छापेमारी कीं। एजेंसी ने जांच के कई नवीन तरीकों का उपयोग करते हुए इन हमलों के पीछे 43 संदिग्धों की पहचान की।
NIA ने इस वर्ष कितने छापे मारे?
एनआईए ने इस वर्ष आतंकी नेटवर्क के विरुद्ध अपनी कार्रवाई के दौरान 68 मामले दर्ज करने के बाद एक हजार से अधिक छापे मारे और 625 आरोपितों को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने 74 आरोपितों को सजा दिलवाकर 94.70 प्रतिशत की सजा दर भी हासिल की। एनआईए प्रवक्ता ने बताया,
Next Story