444kg के पुलिस ऑफिसर ने सर्जरी से घटाया वजन, लेकिन हो गई मौत

444kg के पुलिस ऑफिसर ने सर्जरी से घटाया  वजन, लेकिन   हो गई मौत
X

दुनियाभर में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके के लिए बिगड़ती लाइफ स्टाइल, मोटापा, स्ट्रेस आदि चीजों को वजह बताया जा रहा है। इसी बीच दुनिया के सबसे मोटे इंसान 444kg के एंड्रेस मोरेनो (Andres Moreno ) की कहानी वायरल हो रही है, जिसकी वजन कम करने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

story of 444kg man who died of heart attack after his wife left viral story PRA

मोटापे की वजह से बीवी ने छोड़ दिया था साथ

मैक्सिको में पुलिस अफसर रहे एंड्रेस मोरेनो का वजन 444 किलो तक पहुंच गया था। वे इतने मोटे हो चुके थे कि उन्हें दुनिया का सबसे मोटा इंसान कहा जाने लगा था। उनके मोटापे से तंग आकर उनकी बीवी उन्हें छोड़कर चली गई थी, इससे एंड्रेस को बड़ा धक्का लगा था। वे अपने जीवन के कठिन समय में काफी अकेले पड़ गए थे। एंड्रेस ने इसके बाद खुद को पूरी तरह से बदलने का फैसला लिया।

जिम में ज्यादा वर्कआउट करना था मना

एंड्रेस के लिए वजह कम करना कोई आसान बात नहीं थी। डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा वजन की वजह से उनकी हार्ट बीट अनियंत्रित रहती थी और ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा रहता था। इसकी वजह से जिम में ज्यादा वर्कआउट करना भी उनके लिए जानलेवा हो सकता था। ऐसे में एंड्रेस ने फैट रिडक्शन सर्जरी कराने का फैसला लिया। डॉक्टर्स ने बताया कि एंड्रेस जन्म से ही मोटापे से परेशान थे। जब उनका जन्म हुआ तब वे 6 किलो के थे, वहीं दस साल की उम्र में वे 82 किलो के हाे चुके थे।

story of 444kg man who died of heart attack after his wife left viral story PRA

वजन कम हुआ पर नहीं बचे एंड्रेस

2015 में एंड्रेस ने फैट रिडक्शन सर्जरी कराई, जिससे डॉक्टर्स ने उनके शरीर से 120 किलो अतिरिक्त सर्जरी काटकर निकाल दी। सर्जरी के बाद उनका वजन लगभग 324 किलो हो गया था, जो बाद में और घटकर 317 किलो हो गया था। वजन घटने के बाद भी पत्नी के वापस नहीं आने से वे उदास रहते थे। 7 साल पहले दिसंबर 2015 में ज्यादा स्ट्रेस, डिप्रेशन व मोटापे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया। एंड्रेस को हार्ट अटैक आने के बाद 7 लोगों ने मिलकर उठाया और अस्पताल ले गए पर वे नहीं बचे। डॉक्टर्स ने बताया कि इमोशनल स्ट्रेस भी हार्ट के लिए खतरनाक होता है। ऐसे में दिल को तंदरुस्त रखने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना जरूरी है।

Next Story