छात्राओं कों 45 साइकिल वितरित की

छात्राओं कों 45 साइकिल वितरित की
X

मंगरोप(मुकेश खटीक) गुवारडी ग्राम पंचायत के रामनगर मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मे 9 वीं कक्षा की 54 छात्राओं कों साईकिल वितरित की गई।मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य माधवलाल गुर्जर नें बालिकाओं कों साईकिल भेंट करने के साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे। 

Next Story