488 बीमा धारकों की पॉलिसियों का भुगतान तैयार
X
By - Bhilwara Halchal |1 April 2023 1:56 PM GMT
चित्तौड़गढ़ / राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा जिले के 488 बीमा धारको की पॉलिसियों 1 अप्रैल 2023 को परिपक्व हो रही है इसका अग्रिम भुगतान तैयार कर कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला द्वारा सिंगल क्लिक कर भुगतान कोष कार्यालय को भिजवाया गया है।
यह जानकारी राज्य बीमा एवं प्रावधाई विभाग निधि विभाग के सहायक निदेशक ने दी।
Next Story