सीकेएसबी बैंक की 48वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

सीकेएसबी बैंक की 48वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक की 48वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को इन्दिरा गांधी आॅडिटोरियम में बैंक चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वार्षिक साधारण सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए लक्ष्मण सिंह खोर ने सदन को जानकारी दी कि  अल्पकालीन फसली ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत बैंक ने समितियों के माध्यम से ऋण वितरित कर किसान भाईयों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत में बैंक कार्य क्षेत्र में गोदाम एंव कार्यालय भवन निर्माण हेतु कुल 18 गोदाम के लिए अनुदान राशि 216 लाख व बजट घोषणा अन्तर्गत 05 गोदाम हेतु राशि 60 लाख रू की स्वीकृति प्राप्त हुई। बैंक अध्यक्ष ने बताया कि गत 31 मार्च को बैंक की अमानतों का स्तर 777.44 करोड रू का रहा है, जिसे जारी वित्तीय वर्ष में 860 करोड रू किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खोर ने बताया कि बैंक द्वारा सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 1048 काश्तकारों के पक्ष में रुपये 321.00 लाख के क्लेम निस्तारित किये गये। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत 13 प्रकरण निस्तारित कर रुपये 130 लाख स्वीकृत किये गये तथा फसल बीमा योजनान्तर्गत 109717 किसानों को रुपये 33.69 करोड की क्लेम राशि वितरित की गई। प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के दौरान लक्ष्मण सिंह ने सदन को अवगत कराया कि बैंक का व्यवसाय 16.91 अरब होकर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सम्पादित समस्त प्रावधानों के उपरान्त 58.25 लाख के शुद्ध लाभ के साथ ही 8 करोड़ 89 लाख का संचित लाभ रहा है। सदन में चालू वित्तीय वर्ष के लिए रू. 1800 करोड़ की तय अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन किया गया। बैंक के प्रबन्ध निदेशक नाना लाल चावला ने बिन्दु वार सभा की कार्यवाही संचालित करते हुए गत आमसभा में लिए गये निर्णयों की अनुपालना हेतु अमल मे लाई गई कार्यवाही का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, कमलेश पुरोहित, कैलाश सिंह सोलंकी, राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, गोरधनलाल गायरी, पृथ्वीपाल सिंह, जगदीश चन्द्र जाट, सुन्दरलाल धाकड़, देवीलाल जणवा, कैलाशचन्द्र, बैंक अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार जागेटिया, बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक प्रशासन सुधिन्द्र कुमार, जिले की समस्त समितियों के अध्यक्ष एवं प्रशासक उपस्थित थे।
 

Next Story