भीषण आग लगने से 5 पशु जिंदा जले व 7 गंभीर घायल
गंगरार (ठाकुर कुमार सालवी) । आज उपखण्ड क्षेत्र के गणेश पुरा ग्राम मे प्रातः काल चार बजे एक नोहरे मे अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी की दूर दूर तक आग की ऊंची ऊंची लफटे दिखाई दी। मिली जानकारी के अनुसार भोना जाट पुत्र देवा जाट निवासी गणेश पुरा के नोहरे में बने पशुओं के छप्पर मे बिजली के सॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शी देवा गाडरी व हेमा गाडरी ने बताया कि नोहरे के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारियां निकली और नोहरे में रखे हुए पशुओं के सूखे चारे मे जा गिरी। ओर धीरे धीरे चारो ओर आग फैल गई। जैसे ही आग लगने की घटना की जानकारी ग्रामीण लोगों को मिली मौके पर लोगों का वजूम इकट्ठा हो गया और जिसके हाथ जो लगा उसी से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने छपरे के भीतर बंदे हुए पशुओं को रसिया से मुक्त किया। और ग्रामीण लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन एवं अग्निशमन को दी। जिस पर मौके पर पुलिस के जवान एवं अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। आग इतनी विकराल थी कि पास जाने से हर कोई खतरा रहा था। करीब साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पशुओं का छप्पर जलकर खाक हो गया। छपरे के भीतर बंदे हुए 4 दुधारू गाये एवं एक दुधारू भैंस आग मे जिंदा जल गए और ग्रामीणों के अथक प्रयास से 6 पशुओं एवं एक भैंस को बचाया गया जो आग से झुलस गए। वही मौके पर पहुंची पशु चिकित्सालय की टीम जिसमें पशु चिकित्सक डॉ निरज सोनी द्वारा पशुओं का इलाज किया गया।छपरे के भीतर रखे हुए पशुओं के लिए पशु आहार के कट्टे, 60 फुंवारा पाइप लाइन एवं 100 क्विंटल सूखा चारा खाखला आग की भेंट चढ़ गए। छपरे पर छाया के लिए लगाए गए लोहे के चद्दर भी आग से नहीं बच पाए। आग की घटना से करीब 5 लाख से भी अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया गया।