गंगा घाट में 5 बच्चे डूबे, दो लापता, तीन को बचाया गया, परिजनों के साथ गए थे मुंडन कराने
नई दिल्ली। मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में स्नान कर रहे तीन किशोर और दो किशोरी अचानक डूब गए, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीन को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया जब भी एक किशोरी और एक किशोर अभी भी लापता है।
यह घटना ऐसे स्थान पर हुई है, जहां गंगा किनारे तत्काल मदद मिलना बहुत ही मुश्किल था और स्नान के लिए कोई घाट भी नहीं बने हुए हैं। जिससे गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। फिलहाल तीन घंटे के बाद दोनों बच्चों को तलाशने का काम बंद हो गया है और गोताखोरों का इंतजार जारी है।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जिजौड़ा डांडा के बबलू रविवार को अपने पांच वर्षीय सहदेव का मुंडन संस्कार कराने के लिए अपने गांव के ही क्षेत्र में गंगा किनारे गए थे। जिनके साथ गांव के करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। घटना दोपहर तकरीबन 12 बजे की है कि ज्यादातर लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। तभी गांव की शिवा (14) पुत्र विष्णु, सरजुल (12) पुत्र ओमपाल, प्रियंका (17) पुत्री महेश, निकेता (13)पुत्री महेश और गौतम (16) पुत्र श्रीप्रसाद स्नान करते अचानक डूबने लगे।
इन डूबते बच्चों को छटपटाते देख ग्रामीण भी गंगा नदी में मदद के लिए कूदे और शिवा, सरजुल व प्रियंका को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि निकेता और गौतम को नहीं ढूंढ सके। तकरीबन तीन घंटे के बाद भी मौके पर प्रशासन की ओर से कोई भी गोताखोर या अन्य कोई मदद नहीं पहुंची है।
ग्रामीण ही खोजने का प्रयास कर रहे थे जो कि काफी समय के बाद बाहर निकल आए। मौके पर रजपुरा थाने से पुलिसकर्मी मौजूद हैं लेकिन दोनों को तलाशने के लिए गोताखोर बुलाए जाने की सूचना भेजी गई है।