आसींद व सुवाणा में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव

आसींद व सुवाणा में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोरोना संक्रमण के 5 नये केस शुक्रवार को और सामने आये हैं। वही एक्टिव केस 22 बताये गये हैं। आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि शुक्रवार को 5 नये पॉजिटिव केस मिले। इनमें आसींद में 74 और 60 साल के दो बुजुर्ग, जबकि सुवाणा में 48 साल का अधेड़, 28 साल का युवक व 25 साल की युवती पॉजिटिव मिली है। इनमें से चार की कोराना संक्रमण के लक्षण होने से जबकि आसींद के 60 साल के बुजुर्ग की रेंडम जांच करवाई गई थी। आसींद के दोनों संक्रमितों को तीन, जबकि शेष को दो-दो डोज वैक्सीन लग चुकी है।  

Next Story