क्रेटा कार से 5 किलो अफीम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने भीलवाड़ा-लाडपुरा मार्ग पर एक क्रेटा कार से 5 किलो 80 ग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स अधीक्षक टी एम कांठेड़ ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जाप्ते के साथ लाड़पुरा भीलवाड़ा मार्ग पर सवाईपुर के पास एक क्रेटा कार को रुकवाया गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम राजकुमार पिता लादू लाल जाट निवासी रघुनाथ पुरा सराना तहसील मांडलगढ़ व दूसरे ने अपना नाम राजाराम पिता रामेश्वर दास बैरागी निवासी विट्ठलपुरा तहसील मांडलगढ़ होना बताया। नारकोटिक्स टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर चालक सीट के पीछे एक थैले में तीन प्लास्टिक की थैलियों में परिवहन की जा रही 5 किलो 80 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे कार सहित जब्त कर दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स विभाग द्वारा प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में अधीक्षक कांठेड़ के नेतृत्व में निरीक्षक आर के चौधरी, निरीक्षक प्रदीप लोर, परमवीर सिंह, उपनिरीक्षक शकील खान, सुरेन्द्र, समरथ गनावा, लिपिक रजत और चालक विष्णु दास शामिल रहे।