5 लाख लोगों ने किया पंजीकरण, सहारा की शुरू हुई पैसे वापस करने की प्रक्रिया

5 लाख लोगों ने किया पंजीकरण,  सहारा की शुरू हुई पैसे वापस करने की प्रक्रिया
X

सहारा समूह की सहकारी समितियों में जमा राशि की वापसी के लिए पोर्टल लॉन्च करते ही दावा करने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। इसको लेकर देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पांच लाख निवेशकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और उनके पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं।

5 लाख लोगों ने किया पंजीकरण 
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे निवेशकों के पैसे वापस लौटाने की सुविधा के लिए 18 जुलाई को CRCS-Sahara Refund Portal लॉन्च किया गया था। इससे पहले सरकार ने कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा। इस पोर्टल के खुलने के कुछ समय बाद ही 5 लाख से ज्यादा लोग अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठा ये कदम
आपको बता दें कि ये घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था। यहां प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) द्वारा सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) सेवाओं के शुभारंभ पर राष्ट्रीय मेगा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि अब तक 5 लाख लोगों ने पोर्टल में पंजीकरण कराया है और वास्तविक जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू
उन्होंने कहा कि यह इस बात का महत्वपूर्ण उदाहरण है कि अगर सरकार सक्रिय तरीके से काम करे तो सबसे जटिल समस्याओं का भी समाधान किया जा सकता है। पोर्टल को सहारा समूह की सहकारी समितियों - सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है।

Next Story