बेवा के घर से पति के क्लेम के 5 लाख चोरी, आरोप-बेटे ने खोला फर्श के नीचे छिपाये रुपयों का राज, नाबालिग भतीजे ने दिया वारदात को अंजाम

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। एक बेवा के घर में फर्श के नीचे गड्ढे में दबाकर रखे 5 लाख रुपये चोरी हो गये। बेवा का आरोप है कि फर्श के नीचे रखे रुपयों की जानकारी उसके बेटे ने नाबालिग भतीजे को दी। इसके बाद भतीजे ने फर्श उखाड़ कर नकदी चुरा ली। एक लाख रुपये बेवा के बेटे को, जबकि चार लाख रुपये वह ले गया और अपने परिजनों को दे दिये। इसे लेकर बेवा ने बिजौलियां थाने में अपने भाई, भाभी व नाबालिग भतीजे सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार, एक गांव की बेवा महिला ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें अपने भाई, भाभी व नाबालिग भतीजे सहित चार जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादिया ने बताया कि वह बेवा महिला है। अपने बच्चों के साथ पीहर में रहती है। उसके पति की कार दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। पति की मृत्यु पर उसे क्लेम के 5 लाख रुपये 30 अक्टूबर 2023 को मिले थे। ये सभी नोट 500-500 रुपये के थे। नोटों के दस बंडल उसने अपने रिहायशी कमरे के अंदर बीच में फर्श उखाड़कर गड्ढा खोदकर उसमें छिपा रखे थे।
परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि इन नोटों की जानकारी उसके अलावा उसके 9 वर्ष के बेटे को थी। दो नवंबर को परिवादिया दोपहर में अपने खेत पर मक्का निकलवा रही थी। उसका बेटा घर पर था। वहीं उसके भाई का 13 साल का बेटा भी उसी के घर पर था। दोनों खेल रहे थे। परिवादिया का कहना है कि खेल-खेल में उसके बेटे ने 13 साल के भतीजे को इन रुपयों की जानकारी दे दी। इसके बाद उसके भतीजे ने उसी दिन चुपके से फर्श का पत्थर हटाकर 5 लाख रुपये निकाल लिये। बेवा का आरोप है कि इन 5 लाख में से एक लाख रुपये नाबालिग भतीजे ने परिवादिया के बेटे को दे दिये, जबकि चार लाख रुपये वह चोरी कर ले गया और उसके पिता (परिवादिया के भाई) को दे दिये। इसकी जानकारी परिवादिया को हुई तो उसने अपने भाई से बात की। उसने 4 लाख रुपये देने से मना कर दिया और गाली-गलौच की। इसके बाद उसके भाई-भाभी ने नाबालिग भतीजे को वहां से भगा दिया, जो अभी गायब है। बेवा का आरोप है कि उसके भाई व भाभी द्वारा उसे डराया-धमकाया जा रहा है कि हमारे खिलाफ रिपोर्ट मत करना, वरना ठीक नही होगा। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
