सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, बारात से लौट रहे थे वापस
नई दिल्ली। झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गिरिडीह में बारात से लौट रहा एक वाहन पेड़ से टक्करा गया। इस दूर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मुफ्फसिल थाना इलाके के बाघमारा के पास हुआ है। घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही सभी मृतकों के शव को भी अस्पताल लाया गया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा मुफस्सिल थाना और भरकट्टा आप के सीमा पर हुआ। इसमें चालक सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुई लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोग बारात में गए हुए थे। वापस घर आते समय भरकट्टा ओपी के लुकैया गांव में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई