मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस पलटने से 5 लोग घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक निजी बस के पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. पांच यात्री घायल हो गए है. तलासरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ. मुंबई से गुजरात की ओर जा रही बस राजमार्ग पर पलट गयी. हादसे के दौरान बस में 36 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर कजली गांव में बस के पहिये में पंक्चर हो गया और वाहन पलट गया. हादसे में घायल 5 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें में से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें समीपवर्ती गुजरात के भिलाड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया.`
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों के नाम पता नहीं चल पाए है लेकिन हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि `घायलों को स्थानीय तलासरी पुलिस द्वारा निजी वाहन से भिलाड के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. हमने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है. निजी क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाया और यातायात सुचारू किया है. वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को बस कंडक्टर की मदद से अन्य वैकल्पिक वाहनों में बैठाया गया.`