48 घंटे में कटरा में आए भूकंप के 5 झटके, किसी बड़े खतरे का संकेत तो नहीं
जम्मू कश्मीर में देर रात एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब 2:20 बजे कटरा में धरती हिली। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और इसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
भूंकप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए। NCS ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में दो बच्चों सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आईं है।
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णव देवी मंदिर के लिए विख्यात जम्मू का कटरा इलाका पिछले दो दिनों में पांच बार कांपा है. 23 अगस्त को ही कटरा में चार भूकंप आए. 3.9 तीव्रता का भूकंप कटरा से 71 किमी दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में जमीन से 5 किमी की गहराई में. 3.1 तीव्रता का भूकंप 77 किमी दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में जमीन से 5 किमी नीचे. 3.9 तीव्रता का भूकंप कटरा से पूर्व में 61 किमी दूर जमीन से 10 किमी नीचे और 23 को ही 2.6 तीव्रता का भूकंप 64 किमी दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में जमीन से 5 किमी नीचे. इसके पहले 22 अगस्त को 3.3 तीव्रता का भूकंप कटरा से 62 किमी दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में जमीन से 10 किमी नीचे. (फोटोः गेटी)
हैरानी इस बात की है कि क्या कटरा से पूर्व-उत्तर-पूर्व में जमीन के नीचे क्या कोई बड़ी गतिविधि चल रही है. क्योंकि जम्मू और उसके आसपास का इलाका जैसे- हिमाचल का मंडी, धर्मशाला और कश्मीर के सोपोर, श्रीनगर और अनंतनाग वाले जोन पांच के बीचों-बीच पड़ता है. जोन पांच भूकंप का सबसे खतरनाक जोन माना जाता है. इस जोन में आने वाले इलाकों में भूकंप की वजह से ज्यादा नुकसान होने का खतरा रहता है