50 हजार का ईनामी अभियुक्त राणा गिरफ्तार
चितौड़गढ़। पुलिस गिरफ्त से लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को आखिर गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम को यह सफलता मिली है। आरोपी पर गत दिनों ही जयपुर मुख्यालय से 50 हजार का ईनाम घोषित किया था। इसके खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज है। जानकारी में सामने आया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने 50 हजार एंव एमपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। कमल राणा को अन्य चार साथियों के साथ शिरडी से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ माह से जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस कमल राणा को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लगी हुई थी। इस संबंध में महत्वपूर्ण सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम को शिरडी भेजा गया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। मोस्ट वांटेड अंतर्राज्यीय तस्कर कमल राणा को मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी, हत्या, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज है। यह आरोपी चित्तौड़गढ़ में भी वांछित चल रहा है।