फिजियोथैरेपी शिविर में 52 लोग लाभान्वित

फिजियोथैरेपी शिविर में 52 लोग लाभान्वित
X


भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा लगाये गये फिजियोथैरेपी शिविर में 52 रोगी लाभान्वित हुये। इसमंे डॉ. आमोद शर्मा व डॉ. आकांक्षा आगाल ने रोगियों को देखकर उचित सलाह दी और कई रोगियों के थैरेपी भी की।
     समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस शिविर में सुभाष गर्ग, दयाशंकर शुक्ला ने सेवाऐं दी।

Next Story