सांकड़ा में 52 युनिट रक्तदान संग्रह हुआ
भीलवाड़ा सांकड़ा ग्राम में भीलवाड़ा ब्लड बैंक ग्रुप के तत्वदान में बालमुकुंद सुथार के 29वें जन्मदिवस के उपलक्ष पर सांकड़ा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महादेव मंदिर परिसर में किया गया था *जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा जहाजपुर कोटडी के विधायक उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल शर्मा किशनगढ़ सरपंच कमला रामस्वरूप गुर्जर रमेश नवाल युवा नेता कमलेश सालवी* ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें *रक्तदान महादान* का जय घोष के साथ सभी रक्तदान करने आए सभी युवाओं का होंसला बढ़ाया और सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और पहली बार सांकड़ा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था जिससे सभी युवाओं और ग्राम वासियों में खुशी का माहौल रहा | जिसमें आसाराम शर्मा दुर्गाशंकर शर्मा सुशील सुथार कालू लाल गुर्जर सूरज वैष्णव जमनालाल गुर्जर नारायण गुर्जर किशन सिंह प्रभु सुथार आदि ग्रामवासी युवा रक्तदान शिविर में उपस्थित थे