पथरी रोग चिकित्सा शिविर में 55 रोगी लाभान्वित

पथरी रोग चिकित्सा शिविर में 55 रोगी लाभान्वित
X

भीलवाड़ा -    श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा होम्योपेथिक अस्पताल महात्मा गांधी परिसर मंे लगाये शिविर मंे 55 रोगी लाभान्वित हुये। इस शिविर में बाहर गांवों के रोगी आये। इसमंे सभी प्रकार की बीमारियों से रोगियों को निजात मिली। पथरी रोगियों को दवाईयाँ देने से बिना ऑपरेशन के पथरी बाहर आयी। रोगियों की बिना ऑपरेशन से पथरी को होम्योपैथिक दवाईयाँ से निकालना सराहनीय कदम है। यह दवाई वृद्धाश्रम अपना घर (केशव हॉस्पिटल रोड़) पर भी दी गई।
                  समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस शिविर में होम्योपैथिक बीएचएमएस स्पेशलिस्ट डॉ. किरण शर्मा ने सभी रोगियों को देखकर परामर्श व निःशुल्क दवाईयां दी। इसमें श्यामसुन्दर पारीक, कृष्णगोपाल मंगल व सुभाष गर्ग ने सेवाएं दी।
 

Next Story