लक्ष्मीनाथ भगवान को लगाया 56 भोग

X
By - Bhilwara Halchal |20 Nov 2023 2:06 PM
आकोला (रमेश चंद्र डाड) पुजारी प्रहलाद पाराशर ने बताया कि भगवान लक्ष्मी नाथ के महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें भगवान को चांदी का दीपक भेंट किया और चांदी की तुलसी माला भेट की आरती पश्चात 56 भोग प्रसाद वितरण किया गया मंजू असावा रुक्मण तोतला हेमा कास्ट दुर्गा पारीक सुनीता पाराशर इंदिरा बांगड़ पार्वती उपाध्याय निर्मला दरगढ़ रिंकू मंजू पाराशर राजस्थला आदि महिलाओं ने भाग लिया
Next Story