56वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी प्रारम्भ
चित्तौड़गढ़ । यहाॅ आये हुए बाल वैज्ञानिक अपने कौशल एवं प्रतिभा का परिचय देकर ही यहाॅ आये हैं । ये अपने प्रतिभा को लगातार परिश्रम करके परिमार्जित करें तो विज्ञान के क्षेत्र में मनचाहा लक्ष्य हासिल करके देश एवं दुनिया को सुकुन दे सकेंगे ।
चार दिवसीय 56 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023-24 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति श्री संदीप शर्मा ने कहा कि इंग्लेैड, अमेरिका में बहुतायत संख्या में भारतीय डाॅक्टरों, इंजिनियरों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की सफलता से सिद्ध होता हैं कि भारतीय उच्च मानसिक स्तर के धनी हैं । उन्होंने यहाॅ आये हुए बाल वैज्ञानिकों को अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्र्रयास करने का मंत्र दिया ।
नगर कांग्रेेस अध्यक्ष अनिल सोनी ने अपने संबोधन में बाल वैज्ञानिकों का आहवान किया कि 21वी सदी को भारत की बनाने में आपकी महती जिम्मेदारी है। सोनी ने कहा कि इतिहास में धनाढ्यो के नहीं वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, राष्ट्रभक्तों के नाम दर्ज होते है। हमें बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढाना जरूरी हैं तभी हम आगे बढ़ेगें और देश आगे बढेगा। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट ने बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। चित्तौड़गढ़ के रा.उमावि पुरूषार्थी में बुधवार से प्रारम्भ हुई चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की बागडोर संभाल रहे आरएससीईआरटी उदयपुर के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द्र तेली ने आरएससीआईटी की निदेशक कविता पाठक द्वारा प्रदर्शनी की सफलता के लिये प्रेषित शुभकामना संदेश का जिक्र करते हुए प्रदर्शनी की विविध प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए उनकी प्रक्रिया को समझाया ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने युवा वैज्ञानिकों के साथ आये शिक्षकों से कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ अपने विद्यार्थियों को आगे बढाये । उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच के कारण ही न्यूटन, फेराडे, एडिसन, आइन्सटीन जैसे महान वैज्ञानिक भी सफल हुए हैं । श्रीमती चाष्टा ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर धरती को सुंदर, स्वच्छ बनाने का प्रयास करें और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र को आगे बढाये तथा क्लोरो फ्लोरों गैसों का उत्सर्जन कम करें, युवी विकिरण और कार्बनडाईआॅक्साइड प्रदुषण को भी कम करें । हजार बार असफल होकर भी सफलता पाने तक नहीं रूकें । आयोजन की शुरूआत में आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा नियुक्त प्रदर्शनी प्रभारी अनामिका चैधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू लाल भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ कनक जैन ने किया।
स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने समूह नृत्य के रूप में गुजराती गरबा प्रस्तुत किया एक अन्य प्रस्तुति में बालिकाओं ने संगीतमय नृत्य नाटिका के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं का संदेश दिया। आयोजन प्रांगण को प्रदर्शनी के लिये तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये जमादार शिवम लोट एवं नरेगा मेट भगवती देवी का अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। आयोजन में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मून्दडा, जिला प्रवक्ता राजेश सोनी, नगर महामंत्री महेश काकानी, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ सहित आयोजन की जिम्मेदारी निभाने वाले विभिन्न प्रधानाचार्य, शिक्षक उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन आयोजन के उप संयोजक अभिषेक चाष्टा ने किया।
प्रदर्शनी में कुल 241 बालक एवं 191 बालिकाओं सहित कुल 432 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चित्तौड़गढ़ पहुच गये है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनियों में कुल 9450 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमे से 4793 लड़किया तथा 4657 लड़के सम्मिलित थे। इनमें से विभिन्न वर्गो में प्रथम रहे 462 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिये चयनित हुए। बुधवार को जूनियर वर्ग में आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता के लिये स्क्रीनिंग हुई तथा दोनो वर्गो (जूनियर व सीनियर वर्ग ) के प्रादर्श प्रतियोगिता के प्रतिभागियो ने अपने-अपने माॅडल विभिन्न कक्षों में प्रदर्शित किये। प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगा। इस दौरान दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा।