56वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी प्रारम्भ

56वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। चार दिवसीय 56 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन सभापति संदीप शर्मा के आतिथ्य में किया गया। रा.उमावि पुरूषार्थी में बुधवार से प्रारम्भ हुई चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की बागडोर संभाल रहे आरएससीईआरटी उदयपुर के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द्र तेली ने आरएससीआईटी की निदेशक कविता पाठक द्वारा प्रदर्शनी की सफलता के लिये प्रेषित शुभकामना संदेश का जिक्र करते हुए प्रदर्शनी की विविध प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए उनकी प्रक्रिया को समझाया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने युवा वैज्ञानिकों के साथ आये शिक्षकों से कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ अपने विद्यार्थियों को आगे बढाये। उन्होंने बताया कि सकारात्मक सोच के कारण ही न्यूट्रन, फेराडे, एडिसन, आइन्सटीन जैसे महान वैज्ञानिक भी सफल हुए हैं। आयोजन की शुरूआत में आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा नियुक्त प्रदर्शनी प्रभारी अनामिका चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू लाल भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कनक जैन ने किया। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयोजन प्रांगण को प्रदर्शनी के लिये तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये जमादार शिवम लोट एवं नरेगा मेट भगवती देवी का अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश मून्दडा, अनिल सोनी, राजेश सोनी, महेश काकानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे। प्रदर्शनी में कुल 241 बालक एवं 191 बालिकाओं सहित कुल 432 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चित्तौड़गढ़ पहुचे है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनियों में  कुल 9450 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमे से 4793 लड़किया तथा 4657 लड़के सम्मिलित थे। इनमें से विभिन्न वर्गो में प्रथम रहे 462 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिये चयनित हुए। बुधवार को जूनियर वर्ग में आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता के लिये स्क्रीनिंग हुई तथा दोनो वर्गो के प्रादर्श प्रतियोगिता के प्रतिभागियो ने अपने-अपने मॉडल विभिन्न कक्षों में प्रदर्शित किये। 
 

Next Story