56वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन आज
चित्तौड़गढ़। पिछले तीन दिनों से भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा रा.उ.मा.वि. पुरूषार्थी में चल रही राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह आज अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 9.30 बजे सम्पन्न होगा। संस्था प्रधान शम्भू लाल भट्ट ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता आरएससीईआरटी उदयपुर की निदेशक कविता पाठक करेगी। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेवाड विश्वविद्यालय गंगरार के वाइस चांसलर आलोक मिश्र, सभापति संदीप शर्मा, प्रेमप्रकाश मूंदडा, अनिल सोनी एवं विक्रम जाट मौजूद रहेंगे। कैलाश चन्द्र तेली ने बताया कि बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल चक्र में शुक्रवार को हुए मुकाबले में जयपुर के एमजीजीएस कावेरी पथ मानसरोवर की छात्रा गुनिशा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगानगर जिले के नवीन कुमार ने दूसरा तथा अजमेर की राखी सिंगला में तीसरा स्थान हासिल किया। डॉ.अखिलेश चाष्टा ने बताया कि स्वास्थ्य का आशय शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ हमारे बेहतर सामाजिक सरोकार से हैं। हम समझ के साथ सतर्कतापूर्वक जीवन जीने लगे तो मन शांत रहने लगता है, जिससे हम जीवन की अभीष्ट उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमें प्राणी जगत की ओर ध्यान देना होगा। प्रदर्शनी प्रभारी अनामिका चौधरी, डॉं. रोहित सेन ने विचार व्यक्त किये। इस बीच तीन दिन से चल रही मॉडल प्रदर्शनी के मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में पहॅुच गया हैं। स्वास्थ्य, जीवन शैली, कृषि, संचार एवं परिवहन, कम्प्यूटेशनल सोच तथा दिव्यांगो के लिए विशेष वर्गो के सीनियर व जूनियर वर्ग के विजेताओं की घोषणा एवं पुरस्कार का वितरण समापन समारोह के दौरान किया जावेंगा।