17 केंद्रो पर 5771 अभ्यर्थियों ने दी पीटीईटी परीक्षा
चित्तौड़गढ़। दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय समन्वित बीएड प्रवेश परीक्षा 17 सेंटर्स पर रविवार को हुई जिसमें पंजीकृत 6530 अभ्यर्थियों मंे से 5771 ने परीक्षा दी। राज्य के सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षक महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा को लेकर जिले में कुल 17 केंद्र बनाए गये, जिला मुख्यालय पर 15 तथा दो केंद्र अरनियापंथ व पुठोली में बनाए गए। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के उड़न दस्तों की टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पीटीईटी जिला समन्वयक प्रो. गौतम कुमार कुकड़ा व जिला सह समन्वयक डॉ. दीपक पंचाली ने बताया कि 921 कार्मिक परीक्षा कार्य में लगाए गये। चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में पंजीकृत 3 हजार 167 परिक्षार्थियों में से 345 की अनुपस्थिति के बाद 2 हजार 822 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दो वर्षीय पाठ्य क्रम में 3 हजार 363 में से 414 की अनुपस्थिति उपरांत 2 हजार 949 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रो पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, अस्त्र-शस्त्र, नोट्स, पठन सामग्री, ताबीज़, गंडा, ज़ेवरात, चेन, कोई भी मेटल की वस्तुएं केंद्र में नहीं ले जाने की स्थिति में दल द्वारा अभ्यर्थियों की जांच की गई।