ट्रेवल्स बस से 59 किलो अफीम व 34 किलो डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मंगलवार रात्रि को जिले के निंबाहेड़ा टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 किलो से अधिक अवैध अफीम व 34 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा जप्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स के उप आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान इकाई द्वारा नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर दिनेश बौद्ध के दिशा निर्देश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात्रि को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर से जोधपुर जाने वाली एक निजी ट्रैवल्स बस में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिस पर निवारक दल द्वारा निंबाहेड़ा के चेतक टोल प्लाजा पर मुखबिर द्वारा बताई गई एक लग्जरी बस उत्तर प्रदेश इटावा पासिंग हंस ट्रेवल्स को नारकोटिक्स की टीम द्वारा रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें कुल 5 बैग बरामद हुए, जिसमें 30 थैलियों में कुल 59 किलो 620 ग्राम अवैध अफीम व दो बैग में 34 किलो 550 ग्राम अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया। जिस पर बस के चालक रामनिवास पुत्र स्व. कांता प्रसाद रघुवंशी निवासी नंदा नगर इंदौर व परिचालक दीपक पुत्र नत्थु यादव निवसी नवलपुरा बड़वानी को निरुद्ध कर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लाकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ कमलेश पिता हरिराम पाटीदार निवासी मालखेड़ा नीमच ने रखवाया है। जिस पर दूसरी टीम द्वारा मालखेड़ा पहुंचकर दबिश देकर कमलेश पाटीदार को निरुद्ध किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने मादक पदार्थ को जोधपुर में सप्लाई करना बताया। अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त बस को ध् जब्त किया गया। जब्त शुदा मादक पदार्थ का मूल्य लगभग एक करोड रुपए बताया जा रहा हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।