अरब सागर में 80 किलोग्राम के ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानी पकड़े

अरब सागर में 80 किलोग्राम के ड्रग्स  के साथ 6 पाकिस्तानी पकड़े
X

  अहमदाबाद गुजरात तट के पास अरब सागर में सोमवार मध्य रात को 480 करोड़ की नारकोटिक्स के साथ छह पाकिस्तानी पकड़े गए। पोरबंदर से 350 किलोमीटर दूर समुद्र में पाकिस्तानी बोट में नारकोटिक्स की यह बड़ी खेप मिली। कोस्ट गार्ड, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) के संयुक्त अभियान में एक बार फिर से ड्रग्स की बड़ी खेप का पर्दाफाश किया गया।

एजेंसियों से प्राप्त खुफिया इनपुट के आधार पर कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में रणनीतिक रूप से अपने जहाज को अरब सागर में तैनात किया। समुद्र-वायु समन्वय के तहत कोस्ट गार्ड ने इस अभियान में डॉर्नियर एयरक्राफ्ट की मदद ली गई। इसे भी संबंधित इलाके में सर्च के लिए तैनान किया गया। इलाके में व्यापक सर्च के बाद कोस्ट गार्ड की शिप, एनसीबी और एटीएस गुजरात की टीम के साथ बोट को चिह्नित करने के किया जो अंधेरे में शंकास्पद रूप से जा रही थी। कोस्ट गार्ड के जहाज के पीछा करने पर बोट ने भागना आरंभ किया, लेकिन पीछा कर कोस्ट गार्ड के जहाज ने जबरन रोका। बोट पर पहुंचने के बाद जहाज के टीम के सदस्यों ने तुरंत जांच करते हुए तलाशी ली। जांच में यह पाकिस्तानी बोट पाई गई जिसमें चालक दल के छह सदस्य भी थे। संयुक्त दल की पूछताछ में 80 किलोग्राम के ड्रग्स का पता चला जिसकी कीमत 480 करोड़ बताई जाती है।बोट के साथ-साथ चालक दल के सदस्यों को पकड़ा गया और उन्हें जांच के लिए पोरबंदर लाया गया।

पिछले तीन वर्षों में कोस्ट गार्ड का एटीएस गुजरात व एनसीबी के साथ मिलकर यह 10वीं जब्ती है। गत तीन वर्षों में 3135 करोड़ की 517 किलोग्राम नारकोटिक्स पकड़ी जा चुकी है।

Next Story