अपने लिविंग रूम को बनाना है होटल जैसा खूबसूरत तो 6 ब्यूटीफुल हैंगिंग लाइट्स

अगर आप भी अपने घर के इंटीरियर से बोर हो चुके हैं और इसे नया लुक देना चाहते हैं तो आप थोड़ा बहुत चेंज करके ही अपने लिविंग रूम को पहले से और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.

ट्रेडिशनल डिजाइन हैंगिंग लैंप: अगर आप अपने लिविंग रूम विंटेज लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह से ट्रेडिशनल डिजाइन वाला हैंगिंग लैंप आप अपने ड्राइंग रूम या डाइनिंग एरिया में लगा सकते हैं और इसमें वार्म व्हाइट या फिर येलो कलर का बल्ब लगाए.

ब्लैक पेंडेंट लाइट: अधिकतर लोग ब्लैक कलर के इंटीरियर आइटम्स घर में नहीं लगाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह आपके लिविंग एरिया की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. इस तरह के ब्लैक कलर की पेंडेंट लाइट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं, जो आपके घर को नया और स्टाइलिश लुक देने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

3 सेट बल्ब लाइट: इस तरह के तीन सेट वाला झूमर भी आप अपने घर में लगा सकते हैं. यह काफी स्टाइलिश लगता और घर को एक अलग ही लुक देता है.

स्टाइलिश झूमर: लिविंग रूम में अपने कई हैवी-हैवी झूमर लगे देखे होंगे. लेकिन इस तरह से रिंग वाला झूमर आप अपने ड्राइंग रूम के लिए चुन सकते हैं. ये आपके ड्राइंग रूम को काफी स्टाइलिश और न्यू लुक देगा.

बास्केट लाइट: अपने लिविंग एरिया में सोफे और सेंटर टेबल के ऊपर इस तरह से आप बास्केट लाइट लगा सकते हैं. यह घर को विंटेज और बेहद ही स्टाइलिश लुक देती है.

सीलिंग लाइट्स: अपने लिविंग रूम में आप इस तरह की सीलिंग लाइट्स लगा सकते हैं. यह काफी खूबसूरत लगती हैं और वार्म व्हाइट कलर में इसका लुक बेहद ही क्लासी आता है.
