गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, इस रास्ते की कई ट्रेनों को रोका गया
तेलंगाना के बीबीनगर के पास विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इतनी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतरने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. दक्षिण-मध्य (South-Central) रेलवे के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी.
बुधवार सुबह ट्रेन के पटरी से उतरते ही, ट्रेन में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हर कोई डरा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे का शिकार हुई ट्रेन हैदराबाद से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी.
ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारी हालात को समझ रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भुवनगिरी, बीबीनगर और घाटकेसर स्टेशनों पर रोककर रखा गया है.
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12727 विशाखापट्टन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के S1, S2, S3, S4, GS और SLR कोच पटरी से उतर गए. इन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद इन्हें बाकी की ट्रेन से अलग किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.