BJP विधायक के घर से मिला 6 करोड़ कैश
X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2023 12:40 PM IST
बेंगलुरु । बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकायुक्त की छापेमारी में उनके घर से छह करोड़ रुपये कैश मिला था, जबकि उनके बेटे के कार्यालय से भी दो करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था. जिसके बाद विधायक के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिला की चन्नागिरी सीट से बीजेपी विधायक हैं. उन्हें बीजेपी सरकार की ओर से राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा उनके बेटे प्रशांत मदल, जिन्हें लोकायुक्त ने 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, वो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में मुख्य लेखाकार हैं।
Next Story