सर्राफा शॉप से 6 किलो सोना, 4 क्विंटल चांदी चोरी, पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की है दुकान

सर्राफा शॉप से 6 किलो सोना, 4 क्विंटल चांदी चोरी, पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की है दुकान
X

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सराफा दुकान से बदमाश करीब पांच करोड़ के सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, चोरों द्वारा ये वारदात मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सर्राफा दुकान पर अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगते ही रतलाम एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी को आश्वासन दिया कि, जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


बताया जा रहा है कि, जावरा में घंटाघर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बजाज खाना में सर्राफा व्यापारी प्रकाश कोठारी की ज्वेलरी शॉपर है। दुकान के पीछे कमलीपुरा के रास्ते से घुसकर चोरों ने सोने और चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। बदमाशों ने दुकान में रखी करीब 6 किलो सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है। यहां मकान का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि, बदमाश पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरकर वारदात को अंजाम दिया है

 चोरी गए जेवरात की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल, अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश सब्बल से दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे थे। बदमाश यहां से सीसीटीवी कैमरे के साथ डीवीआर भी उखाड़कर ले गए हैं। बदमाशों ने इतनी ज्वैलरी चुराई की कुछ तो रास्ते में ही बिखरी पड़ी मिली है। सुबह दुकानदार को चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी और पुलिस अमला पहुंचा। रतलाम से डॉग स्कवाड भी मौके पर पहुंचा। चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल लोढा ने अधिकारियों को आरोपियों का पता लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए। फिलहाल, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।

Next Story