स्लीपर बस से चोरी 6 किलो चांदी के आभूषण बरामद, वारदात में काम ली ब्रेजा जब्त

भीलवाड़ा हलचल। हनुमाननगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक आरोपित को गिरफ्तार कर 6 किलो चांदी के आभूषण बरामद कर वारदात में काम ली ब्रेजा जब्त की है। बता दें कि यह गहने जौधपुर के एक यात्री के थे, जो स्लीपर बस से चुरा लिये थे।
हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने हलचल को बताया कि जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी निवासी श्यामलाल पुत्र भंवरलाल माली ने 21 मार्च 23 को रिपोर्ट दी कि वह स्लीपर बस में नागपुर से पीपाड़ शहर जा रहा था। हनुमान नगर थाना इलाके में स्थित शिवशक्ति होटल पर बस रुकी, तभी अज्ञात लोग उसके 6 किलो चांदी के आभूषण, 500 ग्राम चांदी व नकदी चुरा ले गये थे। ये बदमाश ब्रेजा कार से आये और फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज किया। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व डीएसपी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
टीम ने वारदातस्थल के आस-पास सहित करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र के सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो ब्रेजा कार व चोर गिरोह का सुराग हाथ लगा। इसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश के धार जिले के खैरवा जागीर निवासी मकसुद खां 32 पुत्र जामगीर मुल्तानी मुसलमान को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने मुल्तानी की निशादेही से उक्त वारदात में काम ली गई ब्रेजा जब्त कर करीब 6 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये गये । यह कार्रवाई थाना प्रभारी पांडया के नेतृत्व में कांस्टेबन राकेश भंडारी, लालाराम, केशव, राजेन्द्र, रामावतार, बाबुलाल व सतवीर ने की।
