बिजली गिरने से 6 की मौत, 12 लोग झुलसे

बिजली गिरने से 6 की मौत, 12 लोग झुलसे
X

​​​​उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से बुधवार शाम अलग-अलग स्थानों पर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं। मरने वालों में चार युवतियां, एक किशोर और युवक शामिल है। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िताें का हाल जानने के लिए डीएम अस्पताल पहुंचीं।

गाजीपुर थाना क्षेत्र शाखा गांव निवासी रहिमाल रैदास की पुत्री गायत्री देवी (18), सुखराज की पुत्री सोनम (19), राजकुमार की पुत्री प्रियंका (17) व बुधराज की पुत्री सोनी (18) शाम को खेत से धान की पौध लगाकर घर लौट रही थीं। चारों गांव किनारे पहुंची थीं तभी बिजली गिरने में चपेट में आ गई। मौके पर गायत्री, सोनम की मौत हो गई। प्रियंका व सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Next Story