चुनाव के लिए जिले में 6 पर्यवेक्षक नियुक्त, 30 अक्टूबर से जिले की सभी विधानसभाओं में भ्रमण कार्यक्रम
चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभाओं कपासन- 167, बैंगू-168, चित्तौड़गढ़-169, निम्बाहेड़ा- 170, बड़ीसादड़ी- 171 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित करने, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादी कार्यों हेतु 6 पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे। नियुक्त होने वाले पर्यवेक्षक उपरोक्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर भारत निर्वाचन आयोग को समय-समय पर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त होने वाले 6 पर्यवेक्षकों में से 3 सामान्य पर्यवेक्षक, 2 व्यय पर्यवेक्षक एवं 1 पुलिस पर्यवेक्षक होंगे। पर्यवेक्षक गण का 30 अक्टूबर से जिले की सभी विधानसभाओं में भ्रमण कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा पर्यवेक्षक गण के आवास स्थान (स्थानीय सर्किट हाउस) पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।