सिडनी मॉल में चाकूबाजी में 6 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर आ रही है. सिडनी के एक मॉल में फायरिंग और चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना में संदिग्ध समेत छह लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामला वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर का है. जहां एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक पहले शख्स ने मॉल में मौजूद लोगों पर चाकू से हमला किया, इसके बाद फायरिंग की भी आवाज सुनी गई. लोगों ने बताया कि हमलावर ने एक महिला उसके बच्चे समेत दुकानदार पर चाकू से हमला किया.द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भर्ती करने वालों में एक बच्चा समेत आठ लोग शामिल हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. स्थानीय समय के मुताबिक, शनिवार शाम करीब चार बजे एक शख्स ने भीड़ भाड़ वाले मॉल में घुसरकर चाकूबाजी शुरू कर दी. घटना के बाद पूरे मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मॉल को बंद कर दिया गया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में एक शख्स मारा गया है. बताया जा रहा है कि वो हमलावरों में से एक था. दरअसल घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की. हमलावर के डर के कारण कई लोग सुरक्षित जगह पर छिप गये थे.
