खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे 6 लोगो की एक्सिडेंट में मौत

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे 6 लोगो की एक्सिडेंट  में मौत
X

हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार रात को एक इनोवा कार में SUV कार ने टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। हादसा धारूहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के पास रात 11:00 बजे हुआ। 5 मृतक गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर अजनारा ग्रीन सोसाइटी के निवासी थे, जबकि एक हरियाणा का था। मृतकों में रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40), ड्राइवर विजय (40) और खरखड़ा निवासी सुनील (24) शामिल हैं

इनोवा कार में सवार 6 लोग राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करके अपनी सोसाइटी लौट रहे थे। महिलाओं ने दिल्ली की ट्रेवल एजेंसी से इनोवा बुक की थी। तभी हरियाणा में मसानी गांव के पास इनोवा का टायर पंचर हो गया, जिसे कार चालक सड़क किनारे बदलने लगा। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही SUV ने इनोवा के पास खड़े सभी लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि SUV भी पलट गई

Next Story