उर्फी जावेद की हिला देने वाली 6 PHOTOS, आधी रात को ऐसे कपड़ों में देख घुमा हर किसी का माथा

उर्फी जावेद की हिला देने वाली 6 PHOTOS, आधी रात को ऐसे कपड़ों में देख घुमा हर किसी का माथा
X

अपनी सेक्सी अदाओं और बोल्ड कपड़ों के लिए फेमस उर्फी जावेद (Urfi Javed) बीती रात एक बर्थडे पार्टी में नजर आई। इस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहन रखे थे, उसे देखकर हर किसी का माथा घुम रहा है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उर्फी ने सफेद रंग की बिकिनी पहन रखी है और उस पर गोल्डन सितारों से बना एक नेट कैरी किया है। हैवी मेकअप, हाई हील के साथ उनके बालों का स्टाइल देख हर कोई हिल गया है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है कि उर्फी इस तरह के हद से ज्यादा सेक्सी कपड़ों में नजर आई। वे आए दिन मुंबई की सड़कों पर अजीबगरीब कपड़े पहन घूमती नजर आती हैं। नीचे देखें दिमाग घुमा देने वाली उर्फी जावेद की 6 सेक्सी PHOTOS...

25 साल की उर्फी जावेद जैसे ही इवेंट में पहुंची कैमरामैन खुद को उन्हें क्लिक करने से रोक नहीं पाए। उर्फी ने भी इत्मीनान से पोज दिए। इस दौरान उनका सेक्सी लुक घायल करने वाला था। 
 

उर्फी जावेद के कपड़े देख एक बोला- अंडरवियर पहनकर कौन रेस्त्रां में खाना खाने आता है। एक अन्य ने लिखा- आओ सब मिलकर कमेंट्स करें और अच्छी-अच्छी गालियां दें।

 

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम और कितना खुद को गिराओगी उर्फी जावेद, तुम्हारी मम्मी और बहन कुछ नहीं बोलती। क्यों बोलेगी यही सब करके तो रोजीरोटी कमाती हो, सारी जिंदगी तुम्हें कोई शादी करके रखने वाला नहीं है।

एक शख्स ने भड़ास निकालते हुए कहा- कभी-कभी मुझे समझ ही नहीं आता क्या करना चाहती हैं। दूसरे बोला- ये तो सच में पागल हो गई है, शर्म करो।

 

एक ने पूछा- रोड पर ऐसे कपड़े पहनकर क्यों आई। एक अन्य ने लिखा- क्या इसकी कोई फैमिली नहीं है, जो इसे रोके-टोके। एक ने लिखा- मैडम को बोलो सब जगह स्विमिंग पूल नहीं है जो स्विम कॉस्ट्यूम पहनकर निकल गई।

आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने कुछ टीवी सीरियलों में काम किया है। वे बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट भी रही है। इस शो से बाहर के बाद वे काफी लाइमलाइट बंटोर रही है।

Next Story