अभयपुर में 61 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

अभयपुर में 61 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी तबको को साथ लेकर समानता के आधार पर चलने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मु को निर्वाचित करा मातृ शक्ति का मान बढ़ाया है। इससे पूर्व राष्ट्रपति पद पर ही एक दलित रामनाथ कोविन्द को निर्वाचित करा देश में सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। कोरोना काल में जब देश आपदा झेल रहा था उस समय से आज तक प्रधानमंत्री मोदी की प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश के अधिकांश परिवारो को निःशुल्क अनाज का लाभ मिल रहा है। अयोध्या में 500 वर्षाे से चल रहे विवाद का समाधान करा भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। विधायक चंद्रभान ंिसंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत अभयपुर में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी चित्तौडगढ़ को अनेक सोगाते देने के लिये मेवाड़ की धरा के ऐतिहासिक सांवलियाजी में पधार रहे है। उन्होने ग्रामीणो से अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री की सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत अभयपुर क्षैत्र के ग्राम मंगोदड़ा, पचुण्डल, अभयपुर, बड़ी का खेड़ा, गलियामाल, आम्बाबेरी, रघुनाथपुरा, मायरा, बरखेड़ा, भीमपूरीया, अचलपुरा व हांसला में डीएमएफटी मद से 65 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 35 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयों में विकास कार्य, व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 27 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, 12 लाख की लागत से 3 सामुदायिक भवन निर्माण, 10 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी ने की तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, राजेन्द्रसिंह, मथरालाल जाट, प्रहलाद रायका, देवीसिंह, बाबुलाल गुर्जर, कालुसिंह, जिला परिषद सदस्य भंवरलाल सालवी, पंचायत समिति सदस्य दिनेश धाकड़, राकेश मीणा, रतनलाल धाकड, आजाद जाट, शिवलाल गुर्जर, लालाराम गुर्जर, कालु गुर्जर, माधु मीणा व उदयलाल गुर्जर थे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षैत्र के वार्ड पंचो सहित 61 लोगो ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। स्वागत उदबोधन पूर्व सरपंच राजेन्द्रंिसंह व संचालन मथरालाल जाट ने किया। इस अवसर पर मोहनलाल मीणा, भेरूलाल जाट, विक्रमसिंह, सोहनसिंह, शंकर गुर्जर, भंवरसिंह, शैतानसिंह, रतन मीणा, भंवर मीणा, पूरणसिंह, कानसिंह, अर्जुनसिंह, भारतसिंह, भोजराज गुर्जर, अमरचंद गुर्जर, बाबु गुर्जर व रतन मीणा सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

Next Story