महंगाई राहत कैंप में 61 हजार 532 परिवारों ने उठाया लाभ
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 61 हजार 532 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 9920, बड़ीसादड़ी 4214, भूपालसागर 3188, बेगूं 4329, भैंसरोड़गढ़ 3247, डूंगला 3650, राशमी 2287, कपासन 2431, निम्बाहेड़ा 4848 भदेसर 3285 तथा गंगरार में 2675 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 4017, नगर पालिका बड़ीसादड़ी में 1699, कपासन 2450, बेगूं 1974, रावतभाटा 2262 व निम्बाहेड़ा में 5083 परिवारों के पंजियन हुए। प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत आज चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पालका, बेगूं के दुगार, निंबाहेड़ा के गुड़ाखेड़ा, डूंगला के डेलवास एवं भैंसरोड़गढ़ के गोपालपुरा में शिविर लगेंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने शुक्रवार को कपासन पंचायत समिति क्षेत्र मंे आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया।