निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक मेगा कैंप में दूसरे दिन 63 रोगी लाभान्वित

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक मेगा कैंप में दूसरे दिन 63 रोगी लाभान्वित हुए। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि मधुसूदन हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में कमल चोरड़िया (सूरत) निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। शिविर प्रभारी सत्यनारायण झंवर ने बताया की तीन दिवसीय शिविर शाखा द्वारा तीसरी बार लगाया गया है। द्वितीय दिवस कुल 63 रोगियों ने सेवाएं ली। सह प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने पंजीयन में सहायता की। उन्होंने बताया कि पहले किए गए शिविर में जो रोगियों ने सेवाएं ली थी वह भी पुनः सेवाएं लेने आए एवं उन्होंने इसे बहुत ही लाभदायक बताया। शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, वित्त सचिव भेरूलाल अजमेरा, अतुल शाह, केदार गगरानी एवं मुरलीधर लड्डा भी उपस्थित रहे।